HARIDWAR

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत होंगे कार्यक्रम

कमल किशोर डुकलान
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर,रुड़की हरिद्वार में आजादी के अमर बलिदानियों की अरम गाथाओं की प्रतियोगितात्मक ब्याख्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
  प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एन एस नयाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में रुड़की नगर निगम के लोक प्रिय महापौर श्री गौरव गोयल, विधानसभा में समीक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रभक्ति की कविताओं के रचनाकार श्री मुकेश हटवाल,विद्यालय की प्रबंध समिति सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान एवं प्रबुद्धजनों को कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
     सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विद्यालयी छात्रों द्वारा देश के अमर बलिदानियों की अमर गाथा,आत्मनिर्भर भारत,कोविड टीकाकरण,स्वच्छ भारत एवं भारत की बेमिसाल टीकारण की उपलब्धियों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »