NATIONAL

प्रधानमंत्री ने पेश की मिशाल, पुरुस्कार राशि पर आयकर में छूट लेने से किया इंकार

प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र

नई दिल्ली : सरकार एक तरफ जहां आयकर राजस्व को बढ़ावा देने में जुटी है वहीं प्रधानमंत्री ने खुद भी मिशाल पेश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सियोल शांति पुरस्कार के रूप में मिली 1.30 करोड़ की राशि पर लगने वाले टैक्स माफी के आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि पुरस्कार के रूप में मिली धनराशि पर दी गई छूट पर पुनर्विचार कर टैक्स से मुक्त करने के आदेश को वापस लिया जाए। पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि इस पुरस्कार की राशि पर टैक्स को लेकर वही प्रावधान लागू किए जाएं जिसे देश के करोड़ों करदाता स्वीकार करते हैं। मोदी ने पत्र में जोर दिया कि टैक्स के तौर पर उनसे ली गई राशि राष्ट्र निर्माण के काम आएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »