UTTARAKHAND
पहाड़ का प्रदीप मेहरा तो सोशल मीडिया में स्टार बन गया ।

उत्तराखंड के प्रदीप मेहरबान का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसे देखकर देश-दुनिया से प्रदीप को शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।
सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, लगे रहो मुन्नाभाई व थ्री इडियट्स के लिए नेशनल अवार्ड विजेता सिंगर-राइटर स्वानंद किरकिरे, की कृष्ण भूमिका निभा चुके अभिनेता स्वपनिल जोशी, इंडयिन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास, प्रसिद्ध आरजे, आइएएस, देश के वरिष्ठ पत्रकार और न जाने कितनी हस्तियों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी हैं ।
देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड के सपूतों का योगदान अविस्मरणीय है। ऐसा ही कुछ वीडियो में लड़का भी बताता नजर आ रहा
दरअसल, नोएडा एनसीआर में दिनभर नौकरी करने के बाद उत्तराखंड का प्रदीप मेहरवान देर रात सड़कों पर आर्मी में भर्ती होने के लिए दौड़ लगा रहा है।
आपको बता दे की उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने रात को प्रदीप को सड़क पर दौड़ते देख कार से घर छोड़ने को कहा लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद लड़का मना करता रहा।
आपको बता दे उत्तराखण्ड के दुरस्त गांव निकलकर दिल्ली दूर शहर में तमाम मुश्किलों के बीच भी लड़का चेहरे पर हंसी लिए सड़क पर दौड़े जा रहा है। पसीने से लथपथ कहीं चेहरे पर सिकन नहीं है। फिल्मकार
कापड़ा न जस यह वाडिया अपन ट्ावटर एकाउंट पर पोस्ट किया। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर युवके के हौसले को सराहने वालों की बाढ़ आ गई।