POLITICS

हरक सिंह रावत के एनडी तिवारी के बहाने

  • ताजा बयान के कई राजनीतिक समीकरण

राजेन्द्र जोशी

देहरादून- बीजेपी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री ने हाउस के अंदर सनसनीखेज बयान दिया है।हरक सिंह रावत ने कहा कि 2003 में जैनी प्रकरण के बाद उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर एन डी तिवारी सरकार को गिराने की कोशिश की थी। उस समय 28 विधायक उनके साथ थे और सरकार को गिराने की पूरी तैयारी हो गई थी।

हरक सिंह ने कहा कि वे जैनी प्रकरण के बाद काफी नाराज थे और बीजेपी के साथ एनडी तिवारी सरकार को गिराने की पूरी तैयारी कर ली थी इसके लिए बीजेपी से भगत सिंह कोश्यारी ने प्रमोद महाजन को प्रदेश की पूरी राजनीतिक स्थिति बताई थी लेकिन पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने सरकार को गिराने का इरादा टाल दिया।

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है क्योंकि 2016 में हरीश रावत सरकार को गिराने में भी हरक सिंह रावत की निर्णय भूमिका थी।अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चाओं में रहे हरक सिंह रावत के ताजा बयान के कई राजनीतिक समीकरण निकाले जा रहे हैं।

https://youtu.be/SsO9Rj_Ng4g

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »