सैलाकुई क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों का पुलिस ने लिया पुलिस कस्टडी रिमांड

सेलाकुई/रिर्पोटर: हेमंत कुमार : सैलाकुई क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों का पुलिस ने लिया पुलिस कस्टडी रिमांड
रिमांड के दौरान अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में चोरी की गई शत प्रतिशत आर्टिफिशियल ज्वैलरी को किया बरामद
घटना के दौरान दुकान में रखी तिजोरी को नहीं खोल पाए थे अभियुक्त, घटना में कोई मूल्यवान सम्पति न मिलने पर काउंटर पर रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को असली समझ, कर लिया था चोरी
दिनांक 20/12/2023 को दिनेश सोंधी निवासी बंजारा गली सेलाकुई द्वारा एक तहरीर दी गई उनकी दुकान को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गयी, जिस पर तत्काल थाने पर मुकदमा अपराध संख्या- 183/23 धारा- 380/457 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा घटना के संबंध में उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष सैलाकुई को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तत्काल थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणों के बारे में जानकारी की गई तो घटना में शामिल अभियुक्तो द्वारा दिनांक 20/12/23 को थाना सरसावा क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया, जिसमें सरसावा पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा सेलाकुई क्षेत्र में भी घटना किया जाना स्वीकार किया गया था।
आज सेलाकुई पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर उनकी निशानदेही में घटना में चोरी की गई आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बरामद किया गया। बरामद सामान की पहचान वादी मुकदमा से कराई गई उनके द्वारा भी सामान को अपना होना बताया गया।