लखनऊ: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में उज्जवला योजना 2.0 का आगाज करने वाले हैं. माना जाता है कि 2017 के चुनाव में यह योजना गेमचेंजर थी. ऐसे में इस योजना के दूसरे फेज की शुरुआत भी यूपी से ही की जा रही है.
पीएम मोदी आज इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, जो कि महोबा से होगा. बता दें, इस कार्यक्रम से सीएम योगी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी जुड़ेंगे. इसके अलावा, पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे.
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी