EXCLUSIVENATIONAL

जवानों संग दिवाली मनाने नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू और कश्मीर  पहुंचे. यहां स्थित नौशेरा  में वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह पहले जम्मू पहुंचे और उसके बाद तुरंत हेलीकॉप्टर से नौशेरा के लिए रवाना हुए. नौशेरा में जवानों के साथ पीएम मोदी दीपावली मनाएंगे और साथ ही फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा भी करेंगे.
पीएम मोदी के मौजूदा दौरे से पहले भारतीय सेना के प्रमुख (COAS) एमएम नरवणे ने भी दौरा किया और सुरक्षा के साथ साथ सभी इंतजामों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे और जम्मू क्षेत्र के अग्रिम इलाकों का हवाई दौरा किया.
जम्मू-कशमीर मे दीपावली के दिन पीएम का आना अपने आप में अहम है क्योंकि दीपावली के दिन ही साल 1947 में कबाईली हमला हुआ था जिसमें पाक सेना भी शामिल थी. इस हमले में स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना का साथ देकर पाकिस्तान को सबक सिखाया था

Related Articles

Back to top button
Translate »