देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में यमुना कॉलोनी स्थित उनके आवास पर आगामी 08 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, बीसूका उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू, विधायक सविता कपूर, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।