Viral Video

एक बार तो आओ उत्तराखंड में

राजीव नयन बहुगुणा (वरिष्ठ पत्रकार)
————————————–
जब कि देश भर में नए तुग़लकी मोटर क़ानून को लेकर सर्वत्र त्राहिमाम मची है , एवं अंधे चालान काटे जा रहे हैं , ऐसे में मेरे प्रदेश उत्तराखंड से एक राहत भरी खबर यह है कि पुलिस के शीर्ष नेतृत्व ने राह चलतों को दौड़ाने और अनावश्यक दिक्क न करने का निर्देश दिया है ।

इसके साथ ही मेरी इस धारणा को समर्थन मिला है कि मेरे राज्य की पुलिस अपेक्षाकृत मानवीय , संवेदनशील और अनुकरणीय है । भले ही मैं अपनी सभी गाड़ियों के कागज़ और कील कांटे दुरुस्त कर चुका , लेकिन हल्की सी चूक पर भी अपमानित होने की धुकधुकी एक कानून भीरु एवं सभ्य नागरिक की तरह मुझे भी लगी रहती है । मसलन मेरी 1971 मॉडल की विंटेज जीप पर सीट बेल्ट का कोई प्रावधान ही नही है । क्योंकि वह 40 किलोमीटर से अधिक भागती ही नहीं , और सदैव पहाड़ों पर ही चलती है । पहाड़ों पर सीट बेल्ट बांध कर गाड़ी चलाने का अर्थ है , खाई में गिरने पर अंत तक गाड़ी के साथ लुढ़कते जाना ।

तथापि मैं कबडियों के चक्कर लगा रहा हूँ ताकि कहीं से सीट बेल्ट का जुगाड़ कर औपचारिकता पूरी कर सकूं । कोई मित्र यदि मुझे पुरानी सीट बेल्ट उपलब्ध करा सके , तो यह अंग दान करने जैसा पुण्य होगा ।
साथ ही नागरिकों का भी यह दायित्व बनता है कि वह नियमों का पालन करें ।
हमारे प्रदेश की सड़कों पर सर्वाधिक न्यूसेंस फ़र्ज़ी पत्रकार और छुटभैया नेता फैलाते हैं । यहां इनका बाहुल्य है । वर्तमान सरकार ने कमसे कम दायित्व बांटे हैं , क्योंकि भाजपा भ्रष्टाचार का भी केन्द्रीय करण कर देती है । अर्थात सीमित लोग ही भ्रष्टाचार कर सकें । लेकिन कांग्रेस की गत सरकारों ने , और खास कर नारायण दत्त तिवारी ने इस मामले में गज़ब गन्ध मचाई थी । *आज भी उस समय के कई लोग स्वयं को पूर्व राज्य मंत्री लिखते है । लेकिन समझ लीजिए कि जिस व्यक्ति को राज्यपाल ने शपथ न दिलाई हो , वह फ़र्ज़ी राज्यमंत्री है , और जिस पत्रकार पर अपने नियोक्ता द्वारा प्रदत्त कोई दस्तावेज़ न हो , वह फ़र्ज़ी पत्रकार है । बगैर कोई पद धारण किये भी कोई समाजसेवी हो सकता है , और बग़ैर परिचय पत्र के भी कोई पत्रकार हो सकता है , पर ऐसे लोग गुमनाम रहते हैं । फ़र्ज़ी पत्रकार और राज्यमंत्री का उद्देश्य दलाली और चौथ वसूली होता है ।*

एक बार मेरे मित्र हरीश रावत ने भी मुख्यमंत्री रहते , मुझे ऐसे ही एक फ़र्ज़ी पद की पेशकश की थी । उनका प्रस्ताव सुन मेरा खून खौल गया , और शोक हुआ कि वह मुझे भी फ़र्ज़ी पद के लायक समझते हैं । लेकिन उनसे आने पुराने और अच्छे सम्बन्धों तथा उनके सम्मान का लिहाज़ करते मैंने विनम्रता से ना में गर्दन हिला दी । अपने 40 साल से अधिक के पत्रकारिता कैरियर में मैंने कभी भी अपने वाहन पर प्रेस नहीं लिखाया ।
मैं अपने प्रदेश की पुलिस तथा जनता को बधाई देते हुए आज अपनी विंटेज जीप लेकर पहाड़ को निकल रहा हूँ , जिसके सब कागज़ात पूरे हैं , सिवा सीट बेल्ट के ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »