UTTARAKHAND

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : सोमवार से योगनगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से शुरू होगा ट्रेनों का आवागमन

योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पर पहली ट्रैन सोमवार सुबह साढ़े दस बजे पहुंचेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश। सोमवार (आज) ऋषिकेश के नवनिर्मित योगनगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन शुरु हो जायेगा। रेल अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में चार अलग-अलग ट्रेनों का यहाँ से संचालन शुरू किया जा रहा है। इन ट्रनों में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन होगा।

गौरतलब हो बीते दिन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अचानक ऋषिकेश के नव निर्मित रेलवे स्टेशन योग नगरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया था।

[videopress eUDb6eYk]

योगनगरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर जी.एस. परिहार के अनुसार उत्तर रेलवे के नए इस प्रमुख स्टेशन पर सोमवार सुबह साढ़े दस बजे सबसे पहले जम्मूतवी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जो शाम तीन बजकर 40 मिनट पर वापस जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ऋषिकेश आएगी।
उन्होंने बताया कि उदयपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को ऋषिकेश पहुंचेगी, प्रयागराज एक्सप्रेस भी प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचेगी।

योग नगरी रेलवे स्टेशन से यह रहेगा ट्रेनों के आवागमन का समय
जम्मूतवी 10.25 बजे –        15.40 बजे
प्रयागराज 1.40 बजे –        14.25 बजे
हावड़ा सुबह 5.30 बजे रात 20.50 बजे
उदयपुर सिटी सुबह 10.25 बजे शाम 17.55 बजे

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »