Pantnagar: Girl accuses professor of sexual harassment, demands action
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर पर युवती ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर युवती से अमर्यादित बात करते थे, जिसकी रिकॉर्डिंग युवती की मां ने राज्यपाल को भेज दी अब राज्यपाल के सचिव ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करने को कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पिछले साल का है। एक साल तक जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मामला राजभवन तक पहुंच गया। इसके बाद जाकर इस मामले में जांच बैठी है।
मामला वर्ष 2022 का है, जहां गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पादप रोग विज्ञान विभाग में वर्ष 2022 में खटीमा की एक युवती ने विश्वविद्यालय में संचालित एक प्रोजेक्ट में काम करने के लिए आवेदन किया था।
कमेटी ने उसका चयन कर दिया। लेकिन एक महीने बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसके चयन को नियम के विरुद्ध बताकर प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। युवती का आरोप है कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उसे फोन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। प्रोफेसर के खिलाफ युवती की मां ने महामहिम राज्यपाल से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।