किसी भी चुनौती से निबटने के लिए तैयार है हमारी सेना : रक्षा मंत्री
- ‘मॉर्डन आर्मी’ बनकर जल्द ही उभरेगी हमारे देश की सेना
- डोकलाम में हम चीन की किसी भी हरकत के लिए तैयार:रक्षा मंत्री
देहरादून : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, भारत की सेना हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है। हमारे सैनिक हर मोर्चे पर खरे उतरे हैं। सेना का मॉर्डेनाइजेशन किया जा रहा था। बचपन में जब हम उत्तराखंड आते थे तो यह सिर्फ चारधाम यात्रा के लिए जाना जाता था। लेकिन अब यह वीरभूमि के लिए भी जानी जाता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी आर्मी को लेकर बेहद संजीदा हैं। उन्होंने बताया कि, सेना का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जब आप इंडियन आर्मी में भर्ती होंगे तो आपको गर्व होगा कि आप मॉर्डन आर्मी में है। इस अवसर पर जनरल विपिन रावत ने कहा कि, उत्तराखंड वीरभूमि है। यहां के लोग हमेशा हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तत्पर रहते हैं।
पत्रकारों से एक मुलाकात में देश की रक्षा मंत्री ने कहा भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश की सेना डोकलाम में चीनी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीतारमण ने कहा है कि भारतीय सेना चीन के साथ लगी सीमा पर मुस्तैदी के साथ तैनात है। यहां उनसे पत्रकारों ने डोकलाम में चीन की गतिविधियां तेज होने पर सवाल किए. इस पर सीतारमण ने कहा कि भारत की सेना डोकलाम में किसी भी औचक स्थिति का सामना करने के लिए सतर्क और तैयार है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही वीरभूमि भी है। देश के 21 परमवीर चक्र विजेताओं में उत्तराखण्ड के वीर सपूत भी शामिल है। यहां विक्टोरिया क्राॅस प्राप्त करने वाले वीर सैनिक भी है तथा तीन पीढ़ियों तक सेना में सेवाएं देने वाले परिवार भी है। थल सेनाध्यक्ष भी उत्तराखण्ड के है। उत्तराखण्ड के हर परिवार से एक सदस्य सेना में है। भारत की रक्षा में उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण योगदान है। वह इस देवभूमि व वीरभूमि जिस पर भगवान के आशीर्वाद के साथ ही भारत माता का आशीर्वाद भी प्राप्त है, को सादर नमन करती है। आईएमए व एनडीए के चयनित कैडेटस को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में आप सभी एक अत्याधुनिक सेना का हिस्सा बनने जा रहे है। आर्मी, नेवी तथा एअर फोर्स को आधुनिक बनाने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बहुत सी नई पहल की जा रही है।
सेना की तैयारी के सम्बन्ध में रक्षा मंत्री श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सेना की तैयारी में जरा भी कही कोई कमी नही है। सेना हेतु राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले निम के निदेशक कर्नल अजय कोठियाल की प्रंशसा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कर्नल कोठियाल जैसे सेल्फ मोटिवेटेड लोग सभी को प्रेरणा देते है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार सैनिक तथा उनके परिवारों को हर सहायता देने हेतु सदैव तत्पर है। उन्होंने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं युक्त कमंाड हाॅस्पिटल स्थापित करने की बात कही।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमारी सेना हर तरह की चुनौती के लिए तैयार है। आर्मी, नेवी और एयर फोर्स को अधिकार दिए हुए हैं। उन्होंने यह बात देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में उत्तराखंड से चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री निवास में सैनिकों के सम्मान समारोह के आयोजन होने से वह गौरान्वित अनुभव कर रहे है। सरकार हर कदम पर सैनिक तथा उनके परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी श्रीमती निर्मला सीतारमण को दी इससे यह संदेश गया कि देश अपनी बेटियों पर भरोसा करता है, बेटियाँ सब कुछ कर सकती है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु सैन्य अधिकारियों का मुख्यमंत्री निवास में सदैव स्वागत है। राज्य सरकार सैनिकों की किसी भी प्रकार की सहायता करने हेतु हर समय तैयार है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का सेना में 18 प्रतिशत योगदान है। देश की सुरक्षा में राज्य को महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य सरकार सैनिक व उनके परिवार के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। 3 लाख से कम आय वाले परिवार के 50 बच्चों को एनडीए तथा सीडीएस की निशुल्क कोचिंग सरकार द्वारा दी जायेगी। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जो शहीदों के परिजनों को नौकरी प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में रक्षा मंत्री, भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण तथा थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की उपस्थिति में भारतीय सैन्य अकादमी व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित उत्तराखण्ड के 140 युवाओं को प्रशस्ति पत्र तथा 50-50 हजार रूपये की धनराशि प्रदान करके सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक एनडीए तथा आईएमए में चयनित राज्य के 140 युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विक्टोरिया क्राॅस पदक प्राप्त स्व. गब्बर सिंह नेगी, स्व. दरबान सिंह नेगी, स्व. वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली, पूर्व सेना प्रमुख स्व. वी.सी. जोशी एवं स्व. श्री बाबा जसवंत सिंह के परिजनों के साथ ही अपने पति की शहादत के पश्चात सेना में कमीशन प्राप्त करने वाली कै. प्रिया शर्मा सेमवाल, संगीता मल्ल, फलाईंग आॅफिसर अनुपमा जोशी व नेवल आॅफिसर वर्तिका जोशी की माता जी डाॅ. अल्पना जोशी को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ऐसे परिवार जिनकी तीन पीढ़ियो द्वारा सेना में अपनी सेवाएं दी गई को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया।