देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों ने तापमान में गिरावट की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक कहीं कहीं बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है। विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।