देहरादून : हरिद्वार से बेंगलुरु के तीर्थ यात्रियों को लेकर यमुनोत्री जा रही बस ऋषिकेश-धरासू हाईवे पर बेमर गांव के पास अनियंत्रित होने पर सड़क पर ही पलट गयी। बस में सवार 27 तीर्थ यात्रियों में से 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 2 लोगों को हल्की -फुल्की चोटें आयी हैं। सभी घायलों को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में सवार सभी तीर्थयात्री कर्नाटक राज्य के बैंगलुरू के निवासी बताये गए हैं।
नरेन्द्रनगर थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया कि बुधवार सांय को ऋषिकेश-धरासू हाईवे पर फकोट से 6 किमी आगे बेमर गांव के पास तीर्थयात्रियों से भरी बस सड़क पर ही पलट गयी। इससे बस में सवार 27 यात्रियों में से तयप्पा पुत्र विश्वनाथ, निम्ममा पत्नी तिमय्या, वी कुमार पुत्र ए वैंकटेश, एस विजैया पत्नी सुब्रह्मणयम, सुमति पत्नी शेखर, रमणी पत्नी दक्षिण मूर्ति, शान्ता इलेगो पत्नी इलेगो सभी निवासी बैंगलुरू कर्नाटक एवं परिचालक सुरेश सिंह गुसोला पुत्र स्व. वैसाख सिंह निवासी ऋषिकेश तथा सुरेश उनियाल पुत्र शिवलाल उनियाल निवासी तुगोली कोटी चंबा घायल हो गए। जबकि दो अन्य को हल्की चोटें आयी। सभी घायलों को राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है।