DEHRADUNUTTARAKHAND

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल, विरोध प्रदर्शन जारी

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल, विरोध प्रदर्शन जारी

ऋषिकेश/देहरादून : भाजपा मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के उत्तराखंड के बाबत दिये गए आपत्तिजनक बयान के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।

भाजपा के लिए ‘”प्रेम संकट” बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। मंत्री से जुड़े पुराने वीडियो भी वॉयरल हो रहे हैं। शनिवार को प्रेम की माफी को भी जनता माफी नहीं मान रही है। और मंत्री को पद से हटाने की मांग कर रही है।

इस बीच, मंत्री के पुतले की निकाली गई शवयात्रा में एक व्यक्ति फूट -फूटकर रो रहा है। साथ में दूसरा प्रदर्शनकारी मिट्टी की जलती हुई हांडी लेकर चल रहा है।

शवयात्रा’ के बगल में रो रहा व्यक्ति गढ़वाली में बोल रहा कि मैंने कहा था कि मत बोलना सदन में..” हे म्यार लाटा.. यू क्या हुआई.. मिन ब्वाल छाई नी बोल..नी बोल.. मत बोलना सदन में..लेकिन मेरी नहीं सुनी..और बोल दिया..अब आगे क्या होगा..जलती हांडी लेकर चल रहा दूसरा व्यक्ति सांत्वना देते हुए कहा रहा कि सब ठीक हो जाएगा..मत रो..

इस युवक का व्यंग्यात्मक विलाप को देखकर आस पास के लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ लोग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ‘शवयात्रा’ के साथ चल रहे तो कुछ ‘शव’ पर चप्पल चढ़ा रहे।

यह वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है। इधर, मंत्री प्रेम के बयान के बाद भाजपा कैम्प में कई नेता पूरे एपिसोड से नाराज बताए जा रहे हैं। पूर्व में सरेआम एक व्यक्ति की पिटाई से चर्चा में आये प्रेमचन्द के खिलाफ पूरे प्रदेश में माहौल बन गया है। कुछ समय पूर्व मंत्री पुत्र के निर्माणाधीन रिसॉर्ट के लिए प्रतिबंधित प्रजाति के काटे गए पेड़ का मसला भी चर्चा में रहा था।

भाजपा नेतृत्व की ओर से कोई एक्शन नहीं होने पर भी जनता में नाराजगी देखी जा रही है। सीएम के हस्तक्षेप के बाद मंत्री प्रेम के ‘माफीनामे’ के बाद भी जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »