मौसम ने साथ न दिया तो राजभवन में हो सकता है नये सीएम का शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यसचिव ने ली बैठक
स्थानीय परेड ग्राउण्ड में भव्य समारोह की चल रही तैयारियां
पीएम मोदी के आने की प्रबल संभावना से कार्यकर्ताओं में है जबर्दस्त उत्साह
देहरादून। उत्तराखण्ड के नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज ही देर रात तक हर हालत में होने की पूर्ण संभावना बन गयी है। बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र रावत सहित सतपाल महाराज व प्रकाश पंत में किसी एक नाम पर पार्टी आलाकमान मुहर लगाने का मन बना चुका है। इधर, भाजपा आलाकमान भले ही सीएम के नाम का ऐलान करने में थोड़ा विलंब जरूर कर रहा हो, लेकिन सूबे की राजधानी के परेड मैदान में नये सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गयी हैं। यह बात अलग है कि यदि मौसम ने साथ नहीं दिया तो यह समारोह राजभवन में हो सकता है।
राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा का प्रचण्ड लहराने के बाद से पार्टी के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह तथा जोश लगातार उमड़ रहा है और वे अपने नये सीएम की बड़ी बेसब्री के साथ प्रतीक्षा मतगणना वाले दिन के बाद से ही कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जीत का शानदार जश्न भी अब तक मनाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से उत्तराखण्ड में पार्टी के कार्यकर्ता अपने नये सीएम का नाम सुनने के लिए बेताब व खासे बेचैन नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों से परेड ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मौसम का मिजाज अधिक बिगड़ा तो भाजपा की नई सरकार के मुख्यमंत्री को राजभवन में शपथ दिलायी जा सकती है।
वहीँ विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है और इसके लिए परेड ग्राउंड में जोर शोर से तैयारियां आरंभ कर दी गई है और वहीं १८ मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगें। वहीं मीडिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे कार्डों से ही प्रवेश दिया जायेगा।
यहां विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है और इसके लिए परेड ग्राउंड में जोर शोर से तैयारियां आरंभ कर दी गई है और वहीं १८ मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगें।
जिला प्रशासन की ओर से चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह ने कहा है कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है और जिला प्रशासन इसमें जुटा हुआ है और यहां पर पूरी तैयारियों के लिए लोक निर्माण विभाग को दी गई है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए यहां पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये है और उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई मानक है और केन्द्रीय सुरक्षा एजेसियां भी यहां पर आकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटेंगी, एसपीजी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से यहां पर मौजूद रहेगी।
उनका कहना है कि डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड से जुडे हुए कर्मचारियों ने भी परेड ग्राउंड पहुंचकर मैदान को पूरी तरह से खंगाल लिया है और वह भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए है। उनका कहना है कि एक डी बनाया गया है जहां पर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा और वीआईपी अतिथियों के लिए दूसरी गेलरी बनाई गई है और तीसरी गैलरी जनता के लिए बनाई गई है जो शपथ ग्रहण समारोह में आयेंगें।
वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित देहरादून दौरे के बारे में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने गुरूवार को सचिवालय में तैयारी बैठक ली। प्रधानमंत्री के 18 मार्च, 2017 को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत राज्यपाल, मनोनीत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डी.जी.पी. करेंगे।
जौलीग्रांट से प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से जीटीसी हैलीपैड आयेंगे। जीटीसी से सडक़ मार्ग से परेड ग्राउंड आयेंगे। मुख्य सचिव ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य, संचार, बिजली, परिवहन आदि की फूलप्रूफ व्यवस्था के लिए कहा। कांटीजेंसी प्लान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मंच की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, निमंत्रण पत्र वितरण पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में डी.जी.पी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव गृह डॉ.उमाकांत पंवार, सचिव गृह विनोद शर्मा, सचिव गोपन अरविन्द सिंह ह्यांकी, एडीजी राम सिंह मीना, डीआईजी पुष्पक ज्योति, डीएम रविनाथ रमन, एस.एस.पी. स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।