NANITALPOLITICSUttarakhand

नैनीताल डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

Nainital Director Devendra Singh Bisht met Chief Minister Dhami, submitted memorandum

रिपोर्ट/- मुकेश कुमार : लालकुआं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं दिशा कामेटी नैनीताल के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा कि समास्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने विधानसभा की विभिन्न समास्याओं को लेकर सीएम धामी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या बनी हुई है तथा किसानों को काफी नुकसान हो रहा है जिनके निस्तारण के लिए सीएम से मांग की।  यहां देहरादून पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं दिशा कामेटी नैनीताल के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

 

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं के आंतक से किसान परेशान हैं तथा किसानों कि फसलों को काफी नुकसान हो रहा है उन्होंने आवारा पशुओं के लिए क्षेत्र में पालन सेंटर खोलने की मांग की।

दुःखद उत्तराखंड: तुर्की में आये भूकम्प में पहाड़ के युवक की मौत

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बीते दो बर्षो से नेशनल हाईवे के निर्माण ना होने से हाईवे पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसके चलते बेकसूर लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द नेशनल हाईवे के निर्माण तथा हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की मांग की है।
वहीं उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में गौला नदी किनारे बसे लोगों कि भूमि तथा मकान बरसात के दिनों में नदी के तेज बहाव में बहे गए जिसके कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है।

बड़ी खबर उत्तराखंड: 15 फरवरी तक आया मौसम का अपडेट! देखें..

उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी उफान पर होती है जिसके चलते किसानों कि भूमि नदी में समा रही है जिसे रोकने की बहुत जरूरत है उन्होंने नदी के बचाव के लिए मजबूत चेकडैम बनाने की मांग की।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में आगामी विभिन्न परीक्षाओं को निष्पक्ष करने तथा परीक्षा लिंक मामले में दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है जिसपर उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी समास्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »