- हल्द्वानी के बरेली रोड के पास गोरा पड़ाव की घटना
- डकैतों अलमारी बक्से आदि खंगालकर नगदी, जेवर ले उड़े
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी। गौरापड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद गांव में आज सुबह डकैती और हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से जवाहरनगर पंतनगर में रहने वाले लक्ष्मी दत्त पांडेय करीब 20 साल से बरेली रोड हाईवे से सटे हरिपुर पूर्णानंद गांव में रहते हैं। उनके दो डंपर गोला नदी में चलते हैं। इसके साथ ही जवाहरनगर में जमीन भी है। पांच दिन से उनकी वयोवृद्ध मां देवकी देवी की तबियत खराब है, उन्हें नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मी दत्त मां की तीमारदारी के लिए सोमवार रात करीब 9 बजे अस्पताल चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम पांडेय और बेटी अर्शी पांडेय थे। आज सुबह करीब सात बजे लक्ष्मी दत्त घर पहुंचे तो बिस्तर में पत्नी और बेटी को खून से लथपथ पाया। हो हल्ला मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक उनकी पत्नी पूनम की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटी गंभीर है। दोनों को सिर पर भारी हथियार से हमला करने के साथ ही गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। डकैत घर के सभी अलमारी बक्से आदि खंगालकर नगदी, जेवर आदि सामान ले गए हैं।
गौरतलब हो कि बदमाशों ने हल्द्वानी के बरेली रोड के पास गोरा पड़ाव में मंगलवार सुबह के समय एक घर में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला की हत्या कर दी गयी जबकि उसकी बेटी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। नगर में हुई वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी सहित भरी संख्या में पुलिस बल मोके पर पंहुचा है। घायल बेटी का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज,आरोपी घर से स्कूटी और एक बंदूक भी ले उड़े।मृतक महिला का नाम पूनम पांडे जिसकी उम्र 45 वर्ष है,घर में लूटपाट की गईं है।
- घटना की सूचना पर आईजी कुमाऊँ, एसएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर आईजी कुमाऊँ, एसएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बारीकी से घटना स्थल की जांच कर रही है। घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना के वक्त घर में महिला का पति नहीं था। पुलिस अधिकारी मामले के जल्द खुलासे की बात कह रहे हैं। हल्द्वानी में पिछले काफी समय से अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहे यही वजह है हल्द्वानी में हत्या के बाद लूट पाट की वारदात के बाद लोगो में सनसनी मची हुई है पुलिस को आशंका है लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशो ने देर रात इस हत्या कांड को किया होगा जिसकी जानकारी मंगलवार को घर पहुंचे पति को बाद लगी।
- पुलिस का अनुमान बदमाश हैं पेशेवर अपराधी
जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उसके अनुसार बदमाश पेशेवर अपराधी बताये जा रहे है। गोरापड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद गांव में डकैतों में ट्रांसपोर्टर की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, जबकि उसकी बेटी को भी गोली मारी गई है। सुबह महिला के पति के घर आने पर हत्या और डकैती की घटना का खुलासा हुआ। मूल रूप से जवाहरनगर पंतनगर में रहने वाले लक्ष्मीदत्त पांडेय करीब 20 साल से बरेली रोड हाईवे से सटे हरिपुर पूर्णानंद गांव में रहते हैं। उनके दो डंपर गोला नदी में चलते हैं। इसके साथ ही जवाहरनगर में जमीन भी है। पांच दिन से उनकी वयोवृद्ध मां देवकी देवी की तबियत खराब है, उन्हें नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मी दत्त मां की तीमारदारी के लिए सोमवार रात करीब 9 बजे अस्पताल चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम पांडेय और बेटी अर्शी पांडेय थे। मंगलवार सुबह करीब सात बजे लक्ष्मी दत्त घर पहुंचेतो बिस्तर में पत्नी और बेटी को खून से लथपथ पाया। हो हल्ला मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक उनकी पत्नी पूनम की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटी गंभीर अवस्था में है। दोनों को सिर पर भारी हथियार से हमला करने के साथ ही गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। डकैतों ने घर के सभी अलमारी बक्से आदि खंगालकर नगदी, जेवर आदि सामान ले गए हैं।