परिवहन विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित करने के मंत्री ने दिए आदेश
आनन्द कुमार जायसवाल एवं सन्दीप सैनी निलंबित
देहरादून । प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन विभाग में आनन्द कुमार जायसवाल परिवहन कर अधिकारी एवं सन्दीप सैनी ए0आर0टी0ओ0 को टैक्स रसीदों में हेरा-फेरी वित्तीय अनिमितता एवं राजकोष में कम पैंसा जमा कराने के कारणों से तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश कर दिये हैं। अपर परिवहन आयुक्त, वित्त नियन्त्रक एवं आर0टी0ओ0 देहरादून की जांच समिति ने सरकारी अभिलखों को कब्जे में लेने के उपरान्त इन अधिकारियों के खिलाफ प्रारम्भिक जांच में इनके प्रथम दृष्टतया दोषी पाये जाने के कारण इनके निलम्बन की संस्तुति की थी। आनन्द कुमार जायसवाल पर रू0 29.32 लाख एवं श्री सन्दीप सैनी पर रू0 33.48 लाख की वित्तीय हानि का आरोप है।
इसके अतिरिक्त परिवहन मंत्री द्वारा जनपद अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, हल्द्वानी, देहरादून के सम्भागीय परिवहन प्राधिकरणों में कांगेस शासनकाल में नियुक्त गैर सदस्यों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश सचिव परिवहन को दे दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त परिवहन मंत्री ने राज्य परिवहन प्राधिकरण एवं उत्तराखण्ड परिवहन निगम निदेशक मण्डल बोर्ड में नामित सदस्यों, उपाध्यक्ष एवं निदेशकों को भी उनके पदों से हटाने के आदेश सचिव परिवहन को दे दिये हैं।
यशपाल आर्य जिनके पास समाज कल्याण विभाग का भार भी है ने सचिव समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये है कि अति पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद, उत्तराखण्ड पिछड़ा वग कल्याण, राज्य दिव्यांग कल्याण समिति, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, गोरखा कल्याण परिषद, उत्तराखण्ड कल्याण योजना अनुश्रवण समिति एवं एस0सी0 एस0पी0 अनुपालन एवं अनुश्रवण समिति इत्यादि के अध्यक्ष्य उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को उनके पदों से तत्काल हटाने के निर्देश दिये।