RUDRAPRAYAG

ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से अनेक मजदूर घायल

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई है. इस हादसे में छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं.

अभी 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी 4 से 5 मजदूरों के शटरिंग के नीचे दबे होने की आशंका है. पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है. आरसीसी कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है. इसी दौरान आज से हादसा हो गया. फिलहाल आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हैं.

Related Articles

Back to top button
Translate »