RUDRAPRAYAG
ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से अनेक मजदूर घायल

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई है. इस हादसे में छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं.
अभी 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी 4 से 5 मजदूरों के शटरिंग के नीचे दबे होने की आशंका है. पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.