अगर परिवार के साथ अल्लाह या भगवान के घर जाना है तो निकलो बाहर : सलमान खान
यह बीमारी ऊंच-नीच, जाति-पाति, अमीरी-गरीबी और उम्र नहीं देखती : सलमान
कोरोना वायरस चंद जोकरों की वजह से फैल रहा : सलमान
पुलिस और डॉक्टरों पर पत्थर बरसाने वालों पर सलमान से किया गुस्सा जाहिर किया
https://twitter.com/TeamSalmanKhaan/status/1250667331417767936?s=20
देवभूमि एंटरटेनमेंट ब्यूरो
अस्पताल से भागकर जाओगे कहां?
उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके एक्शन सही होते तो लॉकडाउन और कोरोना वायरस दोनों खत्म हो गया होता। सलमान ने डॉक्टरों और पुलिस पर पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि डॉक्टर और नर्स आपकी जान बचाने आए और आपने उन पर पत्थर बरसा दिए। कोरोना से संक्रमित अस्पताल से भाग रहा है। भागकर जाओगे कहां? जिंदगी की ओर भाग रहे हो या मौत की ओर।
मुंबई : अपनी बेबाकी बयान के लिए जाने जाने वाले फिल्म अभिनेता सलमान खान आजकल कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते अपने घर से दूर फॉर्म हाउस में रह रहे हैं। इतना ही नहीं ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। अब उन्होंने पुलिस और डॉक्टरों पर पत्थर बरसाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि चंद जोकरों की वजह से यह बीमारी फैलती जा रही है। अगर लोग मामले की नजाकत नहीं समझेंगे तो कहीं ऐसा न हो कि उन्हें समझाने के लिए सेना बुलानी पड़ जाए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में सलमान खान ने कहा, ‘टीवी वाला बिग बॉस अभी शुरू नहीं हो रहा है। जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है। सब घर में बैठे हैं, लेकिन कुछ लोग निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। मैं यहां दो दिन की छुट्टी के लिए आया था, लेकिन कोविड-19 ने सबकी छुट्टी कर दी। पहले लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, घर चले जाएंगे। फिर लॉकडाउन हुआ तो मामला गंभीर हो गया है। मेरे साथ मेरी अम्मी, दो बहनें, उनके बच्चे और काम से संबंधित कुछ लोग आए हैं। हमने यहां एक नियम बनाया है। इसके तहत न ही कोई फार्म हाउस के अंदर आएगा न बाहर जाएगा।’
करीब नौ मिनट के वीडियो में सलमान ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के दुख को नहीं समझने वालों को इंसानियत का विरोधी बताया। उन्होंने कहा, ‘कोरोना संक्रमित लोगों को समझ आता है कि उन्होंने एहतियात नहीं रखी उनसे गलती हो गई। मगर सावधानी नहीं बरतने वाले इसकी चपेट में निश्चित रूप से आ जाएंगे। फिर अपने पूरे खानदान, मुहल्ले, शहर और देश में फैला देंगे।’
वीडियो में सलमान ने आगे कहा, ‘सरकार ने घर से बाहर नहीं निकलने, शारीरिक दूरी बनाने को कहा है। किसके लिए? हम सब के लिए। नमाज पढ़नी है, पूजा करनी है तो घर में करो। बचपन में सीखा था भगवान हमारे अंदर है अगर परिवार के साथ अल्लाह या भगवान के घर जाना है तो निकलो बाहर।
..अगर भारत की आबादी कम करना चाहते हो तो अपने परिवार के साथ शुरुआत करोगे? आप बताओ डॉक्टर, पुलिस, बैंक में काम करने वालों का साथ देना है या नहीं। वे लोग 18-18 घंटे काम कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। यह बीमारी ऊंच-नीच, जाति-पाति, अमीरी-गरीबी और उम्र नहीं देखती।’