UTTARAKHAND

कलियर पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 2 सप्लायरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कलियर । पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अवैध असलाह, हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गुर्जर डेरा धनौरी नहर पटरी लोहे के पुल के किनारे के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम साहिल पुत्र मुर्सलीन और आसिफ पुत्र मकसूद निवासी रामपुर बताया है। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस पूछताछ में अन्य नाम भी उन्होंने बताए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आए अन्य नामों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी आसिफ निवासी रामपुर और साहिल निवासी भारतनगर रुड़की के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं। टीम में सीआईयू प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, एसएसआई आमिर खान, एसआई रमेश सैनी, सोनू चौधरी, अलियास अली, अजय काला, सुरेश रमोला, अशोक, चमन, कपिल, महिपाल, रविन्द्र खत्री आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »