मोदी की यात्रा से भारत -अमेरिका सम्बन्ध हुए और मजबूत
व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त है अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कहा था कि अगर में चुनाव जीता तो भारत हमारा सच्चा मित्र होगा, और आज वही हो रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत किया। साझा बयान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका सच्चे दोस्त हैं। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त है। ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता से मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने भारत की आजादी के 70 साल पूरे होने पर बधाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका से भारत 100 विमान खरीदेगा।
इससे पहले ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ”अपने चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कहा था कि अगर मैं चुनाव जीता तो भारत हमारा सच्चा मित्र होगा, और आज वही हो रहा है।” उन्होंने कहा कि ”दोनों ही देशों का संविधान तीन खूबसूरत शब्दों से शुरू होता है ‘वी द पीपल’। मैं कह सकता हूं कि भारत और अमेरिका के संबंध इतने बेहतर पहले कभी न थे।”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद से लड़ रहे हैं। दोनों देश मिलकर आतंकवाद को खत्म करेंगे। हम इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा, पीएम मोदी भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं। वह रोजगार पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि सोशल मीडिया मैं और मोदी वर्ल्ड लीडर हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वह इतने महान प्रधानमंत्री हैं। मैं उनके साथ बात करता रहा हूं और उनके बारे में पढ़ता रहा हूं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘आथर्कि रूप से और कई अन्य मायनों में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देना चाहूंगा।’
सैयद सलाहुद्दीन हुआ घोषित ग्लोबल आतंकी
वाशिंगटन: ये खबर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और पीएम मोदी के बीच वाशिंगटन में हुई मुलाकात के बाद आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से कुछ घंटे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया। ये खबर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और पीएम मोदी के बीच वाशिंगटन में हुई मुलाकात के बाद आई है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस घोषणा के बाद किसी भी अमेरिकी नागरिक के सलाहुद्दीन के साथ किसी तरह के लेनदेन पर पाबंदी होगी। इसके साथ ही अमेरिकी न्यायिक क्षेत्र के अंतगर्त आने वाली सलाहुद्दीन की सारी संपत्ति ब्लॉक हो जाएगी। भारत ने इस फैसले का स्वागत किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सितंबर, 2016 में सलाहुद्दीन ने कश्मीर मसले की किसी शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश को बाधित करने का संकल्प लिया था, अधिक से अधिक कश्मीरी युवाओं को आत्मघाती हमलावर बनाने की चेतावनी दी थी और कश्मीर घाटी को ‘भारतीय सुरक्षाबलों के लिए कब्रगाह’ में तब्दील करने का संकल्प भी लिया था।
बयान में आगे कहा गया है, ‘हिजबुल मुजाहिदीन के वरिष्ठ नेता रहने के दौरान सलाहुद्दीन के नेतृत्व में हिजबुल ने जम्मू एवं कश्मीर में अप्रैल, 2014 को हुए बम विस्फोट हमले सहित अनेक आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस एवं विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की। बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उपस्थित थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी और कहा, ‘दिन का पहला कार्यक्रम, अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के साथ बैठक।’ बागले ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच होने वाली बैठक की तैयारियों के मद्देनजर अमेरिका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।’
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को सपरिवार भारत आने का दिया न्यौता
बेटी इवांका ने आमंत्रण स्वीकारा
मोदी ने ट्रंप की बेटी द्वारा न्यौता स्वीकार करने पर उनका किया आभार व्यक्त
वाशिंगटन: पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को सपरिवार भारत आमंत्रित किया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका द्वारा न्यौता स्वीकार करने पर उनका आभार व्यक्त किया। इवांका ने भी बाद में ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ”भारत में होने वाले वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन में अमेरिकी डेलीगेशन की अगुआई के लिए आमंत्रण देने पर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया।”
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत किया। साझा बयान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका सच्चे दोस्त हैं। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त है। ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता से मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने भारत की आजादी के 70 साल पूरे होने पर बधाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका से भारत 100 विमान खरीदेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वह इतने महान प्रधानमंत्री हैं। मैं उनके साथ बात करता रहा हूं और उनके बारे में पढ़ता रहा हूं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘आथर्कि रूप से और कई अन्य मायनों में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देना चाहूंगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘महान प्रधानमंत्री’ की संज्ञा देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह वार्ता ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करके पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दे दिया है।
पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से अपने समाजों की सुरक्षा अमेरिका और भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। क्योंकि विश्व के दो विशाल लोकतंत्रों का साझा सशक्तिकरण हमारा साझा उद्देश्य है। हमारी ऐसी मजबूत सामरिक भागेदारी है कि मानव प्रयासों से लगभग सभी क्षेत्रों स्पर्श किया है।