आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देते हुए तबादले
- आईएएस राधिका झा के कतरे गए पंख
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड शासन में आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देते हुए उनके तबादले किये गए हैं । महानिदेशक सूचना दीपेंद्र चौधरी को आबकारी आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। जबकि राधिका झा को मुख्यमंत्री के सचिव से हटाकर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला को मुख्यमंत्री सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रमुख सचिव आनंद बंर्धन को गृह विभाग से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव आबकारी की ज़िम्मेदारी दी गयी है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मुख्यमंत्री नियोजन की अतरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह को आबकारी बनाया गया है। सचिव राज्यपाल आरके सुधांशु को सचिव बायोटेक्नोलॉजी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नितेश झा को सचिव गृह कारागार की अत्तरिकत जिम्मेदारी मिली है। सेंथिल पांडियन को सचिव पंचायती राज विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बी षणमुगम को आबकारी आयुक्त के पद से हटा दिया गया है। डॉ. रंजीत सिन्हा को प्रभारी सचिव नियोजन पंचायती राज एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग से हटाया गया है। अपर सचिव सवींन बंसल को खनन के पदभार से मुक्त किया गया है। वहीं सचिव दिलीप जावलकर को प्रभारी सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।