Uttarakhand

हाइकोर्ट नैनीताल को जल्द ही मिलेंगे तीन नए जज

तीनों ही हैं कानून और वकालत के विशिष्ट जानकार 

नैनीताल : उत्तराखंड हाइकोर्ट में जल्द ही तीन नए जज नियुक्त होने की उम्मीद है। संभावना है कि आगामी सोमवार को न्यायाधीशों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। नए न्यायाधीश बनने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज तिवारी, शरद शर्मा और लोकपाल सिंह के नाम शामिल हैं।

हाइकोर्ट में लंबे समय से न्यायाधीशों के चार पद रिक्त चल रहे थे। इन नियुक्तियों के बाद भी न्यायाधीश का एक पद खाली रहेगा। पहले हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के नौ पद थे जिन्हें बाद में बढ़ाकर 11 कर दिया गया था। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश समेत कुल सात न्यायाधीश हैं।

जस्टिस धर्मवीर शर्मा का देहांत हो जाने, जस्टिस ब्रह्म सिंह वर्मा के रिटायर होने और जस्टिस तरुण अग्रवाल का तबादला हो जाने के बाद रिक्त पदों की संख्या चार हो गई थी।

हाइकोर्ट की ओर से न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता शरद शर्मा, मनोज तिवारी और लोकपाल सिंह के नाम की संस्तुति की गई थी। जानकारी के मुताबिक न्यायाधीशों का चयन करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

तीनों अधिवक्ताओं के मेडिकल की प्रक्रिया सोमवार और मंगलवार को नैनीताल में पूरी कर ली गई है। स्थापित परंपराओं के अनुरूप तीनों अधिवक्ताओं ने कोर्ट आना और पैरवी करना बंद कर दिया। चयनित अधिवक्ताओं को दिनभर बधाई देने का सिलसिला जारी रहा।

तीनों अधिवक्ताओं की गिनती कानून और वकालत के विशिष्ट जानकारों में होती है। उल्लेखनीय है कि मनोज तिवारी चीफ स्टैंडिंग काउंसिल और अपर महाधिवक्ता रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नंदाबल्लभ तिवारी के बेटे हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »