TEHRI-GARHWAL

मौसम ख़राब होने पर हेरीटेज एविशन के हेलिकॉप्टरों को खेतों पर उतरा गया

मौसम ठीक होने के बाद देहरादून की तरफ उड़े दोनों हेलीकॉप्टर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : सोमवार की देर सायं सकलाना पट्टी के गांवों में हेरीटेज एविशन के दो हेलीकाप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग से सकलाना गांव के ग्रामीण दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इन हेलीकाप्टर का मौसम की खराबी के कारण एयर सिग्नल गायब होने से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। थोड़ी देर बाद मौसम सामान्य होने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर देहरादून की तरफ रवाना हो गए। उधर, टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि हेरीटेज एविएशन के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग सकलाना पट्टी के गांवों में हुई है। चर्चा है कि ये दोनों हेलीकाप्टर औली में गुप्ता बंधुओं की शादी में प्रयोग किये जा रहे थे ।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार  केदारनाथ से सहस्त्रधारा हैलीपैड के लिए टेकऑफ होकर जा रहे थे, तथा दोनों हेलीकॉप्टर Heritage Aviation कंपनी के थे एवम उनके नम्बर क्रमशः VT-HFX ,VT-HEX थे। इन हेलीकॉप्टर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हैलीपैड देहरादून में मौसम खराब होने के कारण Precautionary Landing हटवाल गांव एवंम मझगांव वीरनगर सत्यों चौकी क्षेत्र में पायलटों के द्वारा कराई गयी। दोनो गांव के मध्य 4-5 किमी की दूरी का अंतराल है इनमे से हेलीकॉप्टर संख्या VT- HEX की Precautionary landing हटवाल गांव में समय करीब 17:50 बजे हुई थी।

उसके पायलट को सहस्त्रधारा हैलीपैड से मौसम की सही जानकारी प्राप्त होने पर वह तुरंत ही हटवाल गांव से टेकऑफ हो गया था और हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX की Precautionary Landing शैलेंद्र डबरियाल निवासी मझगांव के आलू के खेत मे समय करीब 18:00 बजे हुई थी।  हैलीकॉप्टर सुनहरे काले रंग का था। इसके पायलट कैप्टन ग़ोयल है। सहस्त्रधारा हैलीपैड देहरादून में मौसम साफ होने की जानकारी पायलट को प्राप्त होने पर समय करीब 19:00 बजे सहस्त्रधारा हैलीपैड के लिए टेकऑफ हुआ। एवम हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX में केवल पायलट ही थे। दोनों हेलीकॉप्टर क्रमशः 15 मिनट व 01 घंटे तक हटवाल गांव व मझगांव रूके थे । सहस्त्रधारा हैलीपैड पर सकुशल लैंड कर चुके हैं।

सोमवार शाम लगभग छह बजे जौनपुर ब्लॉक के सकलाना पट्टी में अचानक दो हेलीकॉप्टरों को इमरजेंसी लैं¨डग करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, खराब मौसम और तेज हवा के बीच दो हेलीकॉप्टर खेतों में उतरते नजर आए। इनमें से मंजगांव और लामकांडा में दोनों हेलीकॉप्टर उतर गए। अचानक दोनों हेलीकॉप्टरों के खेतों में उतरने के बाद स्थानीय लोगों में कौतूहल बन गया और हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय निवासी मदन सेमवाल ने बताया कि दोनों हेलीकॉप्टर अचानक से खेतों में उतर गए। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे। हालांकि कुछ देर बाद मौसम सही होने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर वहां से रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button
Translate »