हर्षिल आंतरिक सुरक्षा रेखा से हुआ बाहर अब विदेशी भी कर सकेंगे सैर

1962 के युद्ध के बाद से प्रतिबंधित था यह इलाका
नेलांग घाटी में जादूँग तक की सैर कर पाएंगे सैलानी
उत्तरकाशी : 1962 के युद्ध के बाद से विदेशी सैलानियों के लिए प्रतिबंधित उत्तरकाशी जिले के हर्षिल कस्बे को इनर लाइन (आंतरिक सुरक्षा रेखा) से मुक्त कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने 19 जून को इस आशय के आदेश जारी कर दिए है । इसी के साथ अब विदेशी सैलानी भी प्रशासन की अनुमति से भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग घाटी में जादूँग तक की सैर भी कर सकेंगे, लेकिन अब भी वे इस क्षेत्र में रात्रि विश्राम नहीं कर पाएंगे।
गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के नजदीक स्थित वह क्षेत्र, जो सामरिक दृष्टि से महत्व रखता हो, इनर लाइन (आंतरिक सुरक्षा रेखा) घोषित किया गया है। इस प्रतिबंधित क्षेत्र में केवल स्थानीय लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के अलावा चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में भी चीन सीमा से लगे इनर लाइन क्षेत्र हैं। जहाँ अभी भी विदेशी सैलानियों का प्रवेश वर्जित है।
दरअसल, 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बने हालात के मद्देनजर भारत सरकार ने उत्तरकाशी के इनर लाइन क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। लंबे समय से उत्तरकाशी के होटल और ट्रैकिंग संचालक तिलक सोनी सहित कई अन्य इस प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे। इस पर वर्ष 2014 में गंगोत्री नेशनल पार्क और स्थानीय प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर गृह मंत्रालय को भेजा।
वर्ष 2015 में गृह मंत्रालय ने भारतीयों को नेलांग जाने की अनुमति दे दी। हालांकि तब भी विदेशियों पर प्रतिबंध बरकरार रहा। अप्रैल में जिला प्रशासन ने इनर लाइन के संबंध में शासन को विस्तृत रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेज हर्षिल को इनर लाइन मुक्त करने का आग्रह किया।
इस पर गृह मंत्रालय ने जिला प्रशासन से हर्षिल के बारे में आवश्यक दस्तावेज मांगे। प्रशासन के दस्तावेज भेजने के बाद आदेश जारी कर दिए गए। आदेश के मुताबिक इनर लाइन अब हर्षिल कस्बे से 50 मीटर दूर होगी। हालांकि इसको स्थानीय प्रशासन ही चिह्नित करेगा।
इस आदेश के अनुसार देशी-विदेशी सैलानी नेलांग घाटी जा तो सकेंगे, लेकिन इनर लाइन क्षेत्र में उन्हें रात बिताने की अनुमति नहीं होगी। उत्तरकाशी से 75 किलोमीटर दूर हर्षिल के इनर लाइन से बाहर होने से अब पर्यटक यहां ठहर सकेंगे।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हालांकि जिला प्रशासन को अभी इस बारे में आदेश नहीं मिला है, लेकिन गृह मंत्रालय को प्रदेश सरकार की तरफ से सभी रिपोर्ट भेज दी गईं थीं। उन्होंने कहा कि आदेश मिलने पर अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएंगी।