हर्षिल-गंगोत्री के बीच होगी साइकिलिंग तो बढ़ेगा पर्यटन

- जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा : गोपाल रावत
उत्तरकाशी : पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग की ओर से माउंटेन ट्रैक बाइकिंग हिमालय कार्यक्रम के तहत बेसिक साइकिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक गोपाल रावत ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 20 युवाओं ने पांच दिवसीय बेसिक साइकिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मनेरी में पांच दिन तक प्रशिक्षण लेने के बाद 13 अप्रैल 2018 को हर्षिल से गंगोत्री तक सभी प्रतिभागी साइकिलिंग करेंगे। जिससे जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उत्तरकाशी कलक्ट्रेट सभागार में विधायक गोपाल रावत ने कहा कि जनपद में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेसिक साइकिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम एक बेहतर योजना है। उन्होंने युवाओं के लिए गत वर्ष 2017 में पर्यटन विभाग से जिला योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण आदि देने की योजना रखी। जिसमें दो लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि आने वाले समय में गोमुख ट्रैक पर्यटकों के लिए एक अप्रैल से खोलने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उनकी शासन तथा मुख्यमंत्री से वार्ता हो गई है। जबकि भोजवासा में ट्रॉली लगाने की स्वीकृति मिल गई है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि जनपद में अनेकों दुर्लभ ट्रैकिंग हैं। जिन्हें पर्यटन के मानचित्र में लाया जाना है। इस मौके पर उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री को निर्देश दिए कि प्रतिभागियों को साइकिल राइडिंग की विभिन्न तरह की वीडियो भी दिखाएं।