CRIME

हरिद्वार पुलिस ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में किये दो आरोपी गिरफ्तार

रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने किये दो आरोपी गिरफ्तार 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हरिद्वार । कारोबारी से दस लाख रूपए, की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बिजनौर निवासी अधिवक्ता बताया जा रहा है। वहीं दूसरा युवक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और लेकिन बिमारी के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। दोनों ने बताया कि पैसे की किल्लत के कारण उन्होंने रंगदारी मांगने का प्लान किया। लेकिन पुलिस के जाल में फंस गए।

आरोपियों की शिनाख्त  अभिषेक पुत्र हरपाल सिंह निवासी सिविल लाइन कोतवाली के पास बिजनौर यूपी और अक्षय शर्मा पुत्र देवी चंद्र निवासी नागल सहारनपुर के तौर पर हुई है। दोनों ने चार दिन पहले ज्वालापुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले जगदीश पंवार नाम के कारोबारी से दस लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी। इसके लिए चाइनीज फोन का प्रयोग किया गया था।

पुलिस ने दोनों को सर्विलांस के आधार पर पकड लिया। एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने बताया कि दोनों के कब्जे से मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों पहले से ही जगदीश पंवार को जानते थे। वहीं अभिषेक ने बताया कि वो रजिस्टर्ड वकील की है और बिजनौर कोर्ट में प्रेक्टिस करता था।

हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके पास पैसों की किल्लत थी और अक्षय के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के भी पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने जगदीश पंवार नाम के कारोबारी से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। जगदीश पंवार ने खुलासे के दौरान पहुंचकर एसएसपी व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और बुके देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान जीतू चैधरी ने रंगदारी के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर ज्वालापुर पुलिस टीम की सराहना की।

द्वारिका विहार लूट की घटना में शामिल आरोपी दबोचे

हरिद्वार बीती 3 जुलाई को कनखल थाना क्षेत्र की द्वारिका विहार कालोनी में घर में घुसकर महिला के जेवरात लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 चाकू व जेवरात भी पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपियों में शामिल गौतम राठी व रणदीप ने अन्य साथियों के साथ द्वारिका विहार में लूट से पहले रानीपुर झाल के पास कार लूटने की घटना को भी अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए सभी आरोपी पढ़े लिखें हैं तथा ऐशो आराम व शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 

थाना कनखल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी जनमेजय खण्डूरी ने बताया कि 3 जुलाई को द्वारिका विहार में हुई लूट की घटना के खुलासे तथा घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा जमालपुर के पास गाड़ोवाली तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान लकसर की तरफ से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार मोड़कर वापस भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने कार को वहीं पकड़ लिया। कार में सवार चार लोगों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक देशी तमंचा मय कारतूस व कुछ जेवरात बरामद हुए।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गौतम राठी उर्फ आजाद निवासी ग्राम सलेमपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर यूपी, सान्तनु पंवार उर्फ सानू निवासी ग्राम टिकरोला थाना नानोता जिला सहारनपुर यूपी, गगन चैधरी निवासी खेड़ा जट थाना मंगलौर हरिद्वार तथा रणदीप उर्फ भिण्डर निवासी खेड़ा जट मंगलौर हरिद्वार बताए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि द्वारिका विहार में घर में घुसकर महिला के साथ लूट की घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया था। चारों आरोपी पढ़े लिखे हैं। महंगे शौक पूरे करने तथा ऐशो आराम की खातिर लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »