मुख्यमंत्री ने किया हल्द्वानी क्षेत्र की वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने की अपेक्षा की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला पर्व हमारी संस्कृति का हिस्सा है। मान्यता है कि इस पर्व पर रोपे गए पौधे सदैव जीवित रहते हैं। इस अवसर पर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण हो इसीलिए इस पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। वृक्षारोपण पर्यावरण का भी प्रतीक है, वन्यजीवों का जीवन भी इस पर निर्भर है।
बुधवार को हल्द्वानी क्षेत्र की वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हल्द्वानी क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। हल्द्वानी की वर्षों पुरानी 2700 करोड़ लागत की जमरानी बांध की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है, इससे ग्रेविटी आधारित पेयजल उपलब्ध होने के साथ ही 500 एकड़ भूमि में सिंचाई की सुविधा तथा उत्तर प्रदेश को भी सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा। नैनीताल की पेयजल योजना का कार्य भी गतिमान है। नैनीताल पर्यटन स्थल है इसके अवस्थापना सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण जो वर्षों से लंबित था उस पर कार्य आरंभ किया गया है। हल्द्वानी में 200 बेड का केयर सेंटर तथा आधुनिक सुविधा युक्त बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। आईएसबीटी के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध होने वाली है। रिंग रोड का कार्य प्रगति पर है। शहर के आंतरिक सड़कों का चैड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है गोला नदी में हो रहे भूमि कटाव को रोकने के लिए 226.15 लाख तथा शिप्रा योजना के लिए 2.66 करोड़, विकासखंड कोटाबाग में नलकूप निर्माण हेतु 3 करोड, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए 3.38 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त शहर में विद्युत लाइनों के सुधार एवं विभिन्न कार्यालयों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिकों के बच्चों के लिए डेढ़ सौ कक्षों का छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आश्रम पद्वति के विद्यार्थियों के भोजन भत्ते को 3000 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 4500 रूपये किया गया है। सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। केन्द्रीय योजना के अंतर्गत हल्द्वानी में 9.89 करोड़ की लागत से 50 बेड चिकित्सालय, हल्द्वानी स्थित स्टेडियम में 14.35 करोड़ की लागत से इन्डोर काॅम्पलैक्स और हाॅस्टल भवन, 4.95 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी में लाल बहादुर शास्त्री भवन का निर्माण किया जा रहा है जबकि 4.27 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वितीय चरण का कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। गौलापार क्षेत्र के अंतर्गत 1.90 करोड़ की लागत से 11 कि.मी. गूलांें का लाइनिंग कार्य गतिमान है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में अभूतपूर्व निर्णय लिए। प्रधानमंत्री जी ने धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक काम किया। पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की एकता व अखण्डता के लिए बलिदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25-26 जून, 1975 की मध्यरात्री को देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतांत्रिक मूल्यों को समाप्त करने का कार्य किया गया था। आज हमे देश को मजबूत लोकतंत्र देने तथा उसे सुदृढ़ करने का भी संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि किसान निधि, 10 करोड़ परिवारों को आयुष्मान योजना में 5 लाख रूपए वार्षिक की हेल्थ कवरेज, कृषि, शिक्षा, उद्योग सहित तमाम क्षेत्रों में भारत इन वर्षों में मजबूत हुआ है। देश की जनता के विश्वास को कायम रखा। कोविड-19 ने पूरे विश्व को अपने घेरे में लिया है। दुनिया के बड़े देश इससे बचे न रह सके। लेकिन प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी निर्णय से लाखों जीवन बचाए जा सके हैं। गरीबों के घर में बिजली, गैस का चूल्हा, बेघरों को घर जैसे काम हो रहे हैं। भारत सरकार ने 2024 तक हर घर को नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की योजना प्रारम्भ की है। उत्तराखण्ड में इस पर मिशनरी मोड में काम कर रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में भी पेयजल की योजनाएं प्रारम्भ की हैं। नदियां, तालाब को पुनर्जीवित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है। हम पूर्ण विश्वास के साथ कह सकते हैं कि राज्य को माफिया से मुक्त किया है। किसी को नहीं बख्शा गया है। बहुतों को गिरफ्तार किया गया। हमने वायदा किया था गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर विचार करेंगें, परंतु हमने पहाड़ की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की न केवल घोषणा की बल्कि इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। हमने अपने विजन डाक्यूमेंट में की गई 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी हैं। हम केवल वायदा नहीं करते हैं बल्कि इन वायदों को निभाने का भी काम करते हैं। कोविड-19 में कार्यकर्ताआंे ने बहुत काम किया। प्रवासियों की सहायता की। गरीबों को भोजन दिया, किसी को भूखा नहीं सोना दिया। हमने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने का काम किया। आज हमारे राज्य में 2500 डाक्टर हैं। किसी भी जिला अस्पताल में आईसीयू, वेंटिलेटर नहीं थे। आज सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर हैं। आज दूरस्थ क्षेत्रों में भी व्यवस्था की है। कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक चिकित्सा उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 150 से अधिक काम लिए गए हैं। इसमें शैक्षिक योग्यता नहीं रखी गई है। पं दीनदयाल सहकारिता योजना में ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। लाखों लोगों ने इसका लाभ उठाया है। अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में सभी परिवारों को 5 लाख रूपए सालाना का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया है। इस योजना में नैनीताल जिले में लगभग 3.46 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बने हैं जबकि 18302 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है जिस पर 9.40 करोड़ व्यय हुआ है। इस अवसर पर रैली संयोजक एवं मेयर डाॅ जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट, चैयरमैन डीसीबी श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, श्री प्रकाश रावत, श्री नवीन पंत, रेनू अधिकारी आदि उपस्थित रहे।