DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

हरक सिंह रावत का मुख्यमंत्री से अनुरोध हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर ऐसा कदम उठाए जिससे उत्तराखण्ड के सैकड़ो लोगों को फ़ायदा पहुँच सके

Harak Singh Rawat requests the Chief Minister to take such steps on the lines of Himachal Pradesh, which can benefit hundreds of people of Uttarakhand

हरक सिंह रावत का मुख्यमंत्री से अनुरोध हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर ऐसा कदम उठाए जिससे उत्तराखण्ड के सैकड़ो लोगों को फ़ायदा पहुँच सके।

जो कहा वो किया।
मैं हिमाचल प्रदेश की Sukhvinder Singh Sukhu सरकार को नमन करता हूँ की उन्होंने यह अनुबंध नियुक्तियों का नियमितीकरण एवं दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों/कंटेंट वेतन प्राप्त श्रमिकों का नियमितीकरण-30 अप्रैल, 2023 का G.O निकालकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।

मैं उत्तराखण्ड सरकार मैं मुख्यमंत्री अपने छोटे भाई श्री Pushkar Singh Dhami जी अनुरोध करता हूँ की हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर ऐसा कदम उठाए जिससे उत्तराखण्ड के सैकड़ो लोगों को फ़ायदा पहुँच सके।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »