श्रीनगर में जय हो,पौड़ी में NSUI और टिहरी में ABVP विजयी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में छात्रसंघ चुनाव का मिलाजुला परिणाम देखने को मिला। चुनाव परिणामों में जहां श्रीनगर के बिरला परिसर में जय हो ने बाज़ी मारी तो वहीं पौड़ी के बीजीआर परिसर में एनएसयूआइ की जीत हुई है, जबकि टिहरी के एसआरटी परिसर में अभाविप ने अपना परचम लहराया है। परिणाम आने के बाद नव निर्वाचित प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस भी निकाला जिसमें छात्रों ने जमकर रंग खेलते हुए जीत का जश्न मनाया।
श्रीनगर के बिरला परिसर में अध्यक्ष पद पर जय हो छात्र संगठन के अंकित रावत ने अभाविप के ऋषभ सिंह को हराया। वहीं महासचिव पद पर आर्यन के प्रदीप सिंह रावत ने निर्दलीय सूरज सिंह को हराया। टिहरी के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में अध्यक्ष पद पर अभाविप के कामेश नेगी और सचिव पद पर एनएसयूआइ के आदित्य भट्ट ने जीत दर्ज की है ।
वहीं गढ़वाल विश्व विद्यालय के पौड़ी परिसर में अध्यक्ष पद पर NSUI ने दूसरी बार विजय दर्ज करते हुए आस्कर रावत और सचिव पद पर जय हो छात्र संगठन के गोपाल नेगी ने जीत दर्ज की।