Gangotri MLA Suresh Chauhan inaugurated the Magh Mela by lighting the lamp
माघ मेला 2023 का कण्डार देवता व हरिमहाराज के ढोल के सानिध्य तथा गंगा कलश यात्रा निकाल कर विधिवत उद्घाटन हुआ। इसी के साथ घड़ियाल देवता, राजराजेश्वरी देवी, कैलापीर महाराज, नागराजा देवता व नर्सिंग भगवान की चल विग्रह डोली भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर माघ मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माघ मेला अपने पौराणिक स्वरूप में सजा है।इसी की साथ जनपद तथा बाहर से आने वाले सैलानियों का मेले में जनपद उत्तरकाशी की ओर से हार्दिक स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने माघ मेला 2023 की सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी।साथ ही मेला के भरपूर लुफ्त लेने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि माघ मेला अपने भव्य रूप से सजा है।
मेला उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,सीडीओ गौरव कुमार तथा जिला पंचायत सदस्य एवम नगर पालिका बाड़ाहाट के सभासद मौजूद रहे।