UTTARAKHAND
ईको सेंसिटिव जोन के विस्तार को लेकर जन सुनवाई में जमकर हुआ हंगामा
जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों कहा, ईको सेंसिटिव जोन विस्तार विकास में है बाधा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
इको सेंसिटिव जोन घोषित करने का पहले भी हुआ था विरोध
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे रायवाला के कुछ क्षेत्र को इको सेंसिटिव जोन घोषित करने के लिए बुलाई जन सुनवाई बैठक में हंगामा हो गया। बैठक में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और वार्ता का बहिष्कार कर दिया। राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से इको सेंसिटिव जोन को लेकर निदेशक की ओर से पत्र भेजकर जंगल सीमा से सटे तीन गांवों को जन सुनवाई में अपना पक्ष रखने के लिए बुुलाया गया था। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण रेंज कार्यालय पहुंचे थे। हरिपुरकलां, रायवाला और खांडगांव के ग्रामीणों को वार्डन अजय कुमार की ओर से बिंदू वार इको सेंसिटिव जोन की परिधि में पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई। वार्डन अजय कुमार ने बताया कि इको सिस्टम को बिगड़ने से रोकने के लिए जोन की परिधि में तीन प्रकार के नियम लागू होंगे। इसमें पहला नियम इको सिस्टम को खराब होने की दशा में पूरी तरह रोक लगाना होगा, दूसरा प्रदूषण नियंत्रित करने और तीसरा किसी भी काम के लिए स्वीकृत लेनी होगी। नियमों को सुनते ही ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया।