SPORTS
रूद्रपुर में शुरू हुआ चतुर्थ उत्तराखंड राज्य ओलम्पिक

- 5 हजार खिलाड़ी 24 खेलों में करेंगे प्रतिभाग
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन करें। ओलम्पिक महासंघ के महासचिव डीके सिंह ने कहा कि चतुर्थ उत्तराखंड राज्य ओलम्पिक में वालीबाल, हैंडबाल, कुश्ती,बॉक्सिंग, जूडो, खोखो, ताईक्वांडो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबाल, स्वीमिंग, फेसिंग, बास्केट बाल, घुड़सवारी, कबड्डी, घुड़सवारी, हॉकी, साइकिलिंग आदि खेलों को शामिल किया गया है। खेलों का आयोजन स्टेडियम 31वीं वाहिनी पीएसी, 46वीं वाहिनी पीएसी और पुलिस लाइन होंगे। वाटर गेम्स का आयोजन हरिपुरा जलाशय में होगा और तैराकी तरण तालस्टेडियम हल्द्वानी में होगी।
प्रथम बार रूद्रपुर स्टेडयम में राज्य ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एडीएम प्रताप शाह, सीडीओ आलोक पांडे, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, शिक्षाधिकारी रवि मेहता, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के निदेशक धमेन्द्र भट्ट,एडीएम जगदीश कांडपाल, उत्तम सिंह चैहान, मनीष बिष्ट, भूपेंद्र कांडपाल, नागेंद्र शर्मा, कैलाश राजपूत, रघुवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश दनाई, राजेंद्र, वीरेंद्र, बीएल यादव, सुरेंद्र पांडे, भास्कर भट्ट, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद थे।