देवभूमि मीडिया ब्यूरो — काशी-तमिल संगमम में भाग लेने चौथा दल वाराणसी पहुंच चुका है देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पर 216 आध्यात्मिक लोगों का डमरू के वादन संग भव्य स्वागत किया गया।
आज सुबह तमिलनाडु से पधारे अध्यात्मिक मेहमानों को काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कराया गया। डमरु की ध्वनि और पुष्प की वर्षा के साथ भव्य स्वागत को देख भावविभोर हो गए।
आध्यात्मिक लोगों को बाबा के दर्शन कराए गए उसके उपरांत उन्हें मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया और मां अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कराया गया।
डॉ. केए अंचल का गीत, पूथिया उद्यम द्वारा तमिल के आध्यात्मिक और इतिहास आधारित ड्रामा, मनुस्वामी का पेरियामेलम नृत्य, शक्ति कन्नन द्वारा कन्या कोटू डांस प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, मदुरई के कलाकारों द्वारा सुप्रसिद्ध लोक नृत्य कलियट्टम और कुमियट्टम पर तमिलनाडु की समृद्धशाली संस्कृति का परिचय कराया जाएगा।