CAPITAL

मंत्रिमंडल की बैठक में डेढ़ घंटे में लिए गए चार फैसले

देहरादून : कैबिनेट बैठक में आये छह मामलों में से चार  फैसलों पर मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगी है। मंत्रिमंडल की बैठक में यमकेश्वर स्थित महायोगी गोरखनाथ अशासकीय महाविद्यालय को राजकीय घोषित किया गया है। जबकि, उत्तराखंड महिला जेल बंदी सेवा नियमावली में संशोधन की मंजूरी दी गर्इ है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में डेढ़ घंटे तक चली कैबिनेट बैठक में छह मुद्दों पर चर्चा हुर्इ। जिनमें से चार फैसलों पर मुहर लगार्इ गर्इ। कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड साहूकारी विनियम नियमावली को मंजूरी दी गर्इ है।

उन्होंने आगे बताया कि बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की नियमावली में संसोधन के मुद्दे को स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड महिला जेल बंदी सेवा नियमावली में संसोधन को मंजूरी मिल गर्इ है। साथ ही इसके लिए अब अहर्ता हाई स्कूल से बढ़ाकर इंटर और सीधी भर्ती की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 35 साल कर दी गई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »