DEHRADUNHEALTH NEWSNATIONALPOLITICSUTTARAKHAND

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में किया प्रतिभाग…………….

बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आजृ ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। तो इसी क्रम में भारतीय जानता युवा मोर्चा द्वारा जॉली ग्रांट में हिमालयन अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

 इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि करोना काल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में रक्तदान किया गया। और उन्होंने कहा की सबको रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये, रक्तदान जरूरतमंदों को जीवनदान देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्त दान करके अपना सामाजिक कर्तव्य निभाइये, लोगों का जीवन बचाइए। प्रत्येक रक्त दाता एक जीवन रक्षक है, रक्तदान से अनगिनत जिन्दगी बचाई जा सकती हैं। शिविर में 53 रक्त यूनिट एकत्रित की गई। पूर्व सीएम ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।

रक्त दान शिविर में जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, युवा मोर्चा प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल , राजकुमार राज, अशोकराज पंवार, मनीष नैथानी, नगीना रानी,विक्रम नेगी, दीवान सिंह रावत, ममता नयाल स्वाति डोभाल, चंद्रभान सिंह पाल, विनोद कुमार भारत मनचंदा, प्रशांत खरोला, अंकित काला रवि गुसाईं, प्रकाश कोठारी, सोंनु शर्मा, पंकज शर्मा, मनवर नेगी नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी, ईश्वर रौथाण सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »