TOURISMUttar Pradesh

तमिल संगम में शामिल होने के बाद 204 यात्रियों का पहला जत्था न्नई के लिए रवाना

 देवभूमि मीडिया ब्यूरो– वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगम में शामिल होने के बाद 204 यात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार की देर रात पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चेन्नई के लिए रवाना हुआ।

भव्य विदाई से अभिभूत तमिलों ने कहा वाराणसी के साथ पं दीनदयाल उपाध्याय नगर को वे भूल नहीं पाएंगे | शिक्षा विभाग की ओर से वाराणसी में 19 नवंबर से काशी तमिल संगमम में शुरूआत हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगमम का उद्घाटन किया था। इसमें तमिलनाडु के रामेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई से 12 समूहों में 2500 से अधिक लोग काशी पहुंचे रहे हैं। दो संस्कृतियों को करीब लाने के उद्देश्य से आयोजित संगमम में रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इसी क्रम में चार समूह का आगमन पीडीडीयू जंक्शन पर होना है। इसी क्रम में 216 तमिलों यात्रियों का पहला समूह एग्मोर गया एक्सप्रेस ट्रेन में लगे विशेष कोच से बुधवार की शाम पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचा था।

वाराणसी से बसों से यात्रियों का समूह पीडीडीयू जंक्शन पहुंचा| यहां से प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन आने पर हर हर महादेव के जयकारे के बीच तमिलों को सवार किया गया|

Related Articles

Back to top button
Translate »