POLITICS

चार साल नौ माह में क्‍यों नहीं आया फाइटर प्‍लेन ”राफेल”: हरीश रावत

  • पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने  ट्वीट कर पीएम पर दागा सवाल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नैनीताल : सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील के कागजात गायब हो जाने की जानकारी देने के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री पर विपक्ष के हमले तेज़ हो गए हैं। वहीं कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के गुजरात के जामनगर दिए गए बयान कि यदि आज हमारे पास राफेल विमान होते तो न हमारा कोई विमान गिरता, न ही पाक का कोई विमान बचता। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ट्वीट कर पीएम पर सवाल दागा है।

मामले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि, मोदी जी कहते हैं कि आज हमारे पास राफेल विमान होता तो बात कुछ और होती! मोदी जी आपके पास चार साल और नौ महीने थे, आप राफेल फाइटर प्‍लेन क्‍यों नहीं लेकर आए। आपने करार कर लिया है तब भी आप फाइटर प्‍लेन नहीं ला पा रहे हैं। उन्होंने कहा 2020 से पहले राफेल फाइटर प्‍लेन नहीं मिल पाएगा, जो हमने 126 राफेल फाइटर प्‍लेन खरीदने का करार किया था उसे आपने 36 में बदल दिया।

उन्होंने कहा हमारी शर्तों में फाइटर प्‍लेन भारत में ही बनते और पहले खेप की डिलेवरी 2018 तक हो जाती। आपने सारा समझौता राफेल फाइटर प्‍लेन कंपनी के पक्ष में किया, इसलिए क्‍योंकि आपको अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाना था। आज राफेल फाइटर प्‍लेन यदि भारतीय वायुसेना के पास नहीं है तो उसके लिए किसी को दोषी ठहराना चाहिए तो वो है नरेन्‍द्र मोदी की भाजपा सरकार।

Related Articles

Back to top button
Translate »