वन एवं पर्यावरण मंत्री के ओएसडी विनोद रावत ने मृतक बालिका के पिता से बात कर इस घटना पर व्यक्त किया गहरा दुख
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : दुगड्डा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम गोदी में एक चार वर्ष की बच्ची पर गुलदार द्वारा घात लगाकर हमला कर दिया, इस हादसे में उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई। घटना पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया गया साथ ही बाघ को पकडने के लिए पिजंरा लगाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं मंत्रीद्वारा डीएफओ लैंसडान को तत्काल पीडित परिवार से मिलकर उन्हें सहायता धनराशि अवमुक्त करने निर्देश दिये हैं।
वन एवं पर्यावरण मंत्री के विशेषकार्याधिकारी (ओएसडी) विनोद रावत जी द्वारा मृतक बालिका के पिताजी श्री चंद्र मोहन डबराल जी से दूरभाष पर बात कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। वन मंत्री के ओएसडी विनोद रावत जी द्वारा बताया गया की माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जी के आदेश पर तत्काल पीडित परिवार को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने के आदेश दे दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि दुगड्डा नगर पालिका से सटे ग्राम गोदी बड़ी में गुलदार ने एक मासूम बच्ची माही को तब अपना निवाला बना लिया था जब ग्राम गोदी बड़ी निवासी चंद्रमोहन डबराल की साढ़े तीन वर्षीय पुत्री माही शनिवार शाम करीब सात बजे अपनी दादी वह अन्य ग्रामीणों के साथ खेत से घर की ओर आ रही थी। माही दादी से आगे बच्चों के साथ चल रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने माही पर झपट्टा मार दिया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए झाड़ियों की ओर पत्थर फेंकने शुरू किए, जिसके बाद गुलदार माही को मौके पर छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीण माही को झाड़ियों से निकाल उसके घर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गुलदार ने माही के चेहरे व गर्दन पर गहरे घाव कर दिए थे। सूचना मिलते ही लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के रेंज अधिकारी किशोर नौटियाल पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद टीम ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी। रेंज अधिकारी ने बताया कि गांव में वन कर्मियों की गश्त शुरू कर दी गई है। साथ ही पिंजरा लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है।वहीं इस घटना से पहले भी 11 मार्च को गुलदार ने दुगड्डा नगर से सटे ग्राम सरड़ा में भी एक बच्चे पर हमला किया था। गुलदार के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था।