-
कई जिलों के बदले जिलाधिकारी
-
हरिद्वार के डीएम बने दीपेंद्र चौधरी
-
व्यापक तबादले से अधिकारियों में मची खलबली
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को व्यापक पैमाने में आइएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं जबकि सचिवालय काडर के भी कुछ अधिकारियों को बदला गया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार 25 आइएएस और 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जबकि आईपीएस संजय गुंजियाल को हरिद्वार कुम्भ का प्रभार दिया गया है जबकि कुमायूं के डीआईजी के पद पर जगत राम जोशी को बैठाया गया है।
सरकार ने आइएएस व पीसीएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारी बदले गए हैं। देहरादून के सी रविशंकर, हरिद्वार के दीपेंद्र चौधरी, टिहरी के वी षणमुगम, नैनीताल के सविन बंसल और चंपावत के सुरेंद्र नारायण पांडेय जिलाधिकारी बनाए गए हैं।
वहीं देहरादून की कमान सिडकुल के एमडी व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी रहे सी. रविशंकर को सौंपी गई है। उधर, हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत को मेलाधिकारी बनाया गया है। सूचना विभाग के महानिदेशक दीपेंद्र चौधरी को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया हैं। टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका को हटा दिया गया है।
जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन को अब प्रभारी सचिव, आपदा प्रबंधन, निदेशक ऑडिट एवं बाह्य सहायतित परियोजनाएं के परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास, सचिवालय प्रशासन तथा निदेशक शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है। जिलाधिकारी टिहरी सोनिका को प्रबंध निदेशक सिडकुल व अपर सचिव पर्यटन, संस्कृति, नागरिक उड्डयन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा का जिम्मा सौंपा गया है। जिलाधिकारी चंपावत रणवीर सिंह को आयुक्त आबकारी व अपर सचिव परिवहन व प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का जिम्मा दिया गया है। वहीं सचिवालय सेवा के 3 अफसरों को भी स्थानांतरित किया गया है।
यहां देखें तबादले की पूरी सूची_____
Contents
कई जिलों के बदले जिलाधिकारी हरिद्वार के डीएम बने दीपेंद्र चौधरी व्यापक तबादले से अधिकारियों में मची खलबलीदेवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को व्यापक पैमाने में आइएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं जबकि सचिवालय काडर के भी कुछ अधिकारियों को बदला गया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार 25 आइएएस और 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जबकि आईपीएस संजय गुंजियाल को हरिद्वार कुम्भ का प्रभार दिया गया है जबकि कुमायूं के डीआईजी के पद पर जगत राम जोशी को बैठाया गया है। सरकार ने आइएएस व पीसीएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारी बदले गए हैं। देहरादून के सी रविशंकर, हरिद्वार के दीपेंद्र चौधरी, टिहरी के वी षणमुगम, नैनीताल के सविन बंसल और चंपावत के सुरेंद्र नारायण पांडेय जिलाधिकारी बनाए गए हैं।वहीं देहरादून की कमान सिडकुल के एमडी व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी रहे सी. रविशंकर को सौंपी गई है। उधर, हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत को मेलाधिकारी बनाया गया है। सूचना विभाग के महानिदेशक दीपेंद्र चौधरी को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया हैं। टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका को हटा दिया गया है।जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन को अब प्रभारी सचिव, आपदा प्रबंधन, निदेशक ऑडिट एवं बाह्य सहायतित परियोजनाएं के परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास, सचिवालय प्रशासन तथा निदेशक शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है। जिलाधिकारी टिहरी सोनिका को प्रबंध निदेशक सिडकुल व अपर सचिव पर्यटन, संस्कृति, नागरिक उड्डयन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा का जिम्मा सौंपा गया है। जिलाधिकारी चंपावत रणवीर सिंह को आयुक्त आबकारी व अपर सचिव परिवहन व प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का जिम्मा दिया गया है। वहीं सचिवालय सेवा के 3 अफसरों को भी स्थानांतरित किया गया है। यहां देखें तबादले की पूरी सूची_____