UTTARAKHAND

प्रदेशभर के स्कूलों में 30 अप्रैल तक चलेगा प्रवेशोत्सवः डॉ. धन सिंह रावत

श्रीनगर गढ़वाल शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जीजीआईसी श्रीनगर से प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ किया। अभियान का उद्देश्य नये छात्रों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाना है।
यह अभियान 20 से 30 अप्रैल तक चलेगा। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक जिले के जो 10 स्कूल सबसे ज्यादा छात्रों को एडमिशन देंगे उन्हें एक कंप्यूटर सरकार द्वारा दिया जायेगा।
साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने घोषणा की कि प्रत्येक प्राईमरी स्कूल को 5 हजार रुपये, जूनियर स्कूल 10 हजार, हाई स्कूल 15 व इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को 20 हजार रुपये पुस्तकालय के लिए किताबें खरीदने के लिए दिये जायेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि नौवीं में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकार द्वारा साईकिल दी जायेगी। ओर जो छात्रा साइकिल नहीं लेना चाहती उसके खाते में 2850 रुपये डाले जायेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »