EXCLUSIVE

उत्तराखंड में मुस्लिम संगठनों के पैर पसारने की खुफिया रिपोर्ट के बाद हुए कान खड़े

निजामुद्दीन मरकज में उत्तराखंड के 26 लोगों के शामिल होने की बात आई सामने

उत्तर-प्रदेश और दिल्ली के 25 जमाती कोटद्वार मस्जिद में मिले 

दिल्ली जमात में शामिल हुए युवक ने पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों को डरने को कई जगह पर थूका

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : उत्तराखंड की शांत वादियों में मुस्लिम संगठनों के पैर पसरे जाने की खुफिया रिपोर्ट के बाद जहांशासन और प्रशासन चौकन्ना हो गया है वहीँ खुफिया एजेंसियों  के भी कान खड़े हो गए हैं। उत्तराखंड से इतनी संख्या में मरकज़ में शामिल होने वाले लोगों की संख्या के बाद खुफिया  एजेन्सियाँ इस बात का पता लगाने की कोशिश करने पर जुट गयी है कि आखिर लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी इतने लोग दिल्ली क्यों, कैसे और किस मकसद से पहुंचे।

गौरतलब हो अब तक निजामुद्दीन मरकज में उत्तराखंड के 26 लोगों के शामिल होने की बात खुफिया रिपोर्ट से सामने आ चुकी है। खुफिया तंत्र की जांच पड़ताल में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि उत्तराखंड के 280 लोग अभी भी जमात में बाहर गए हुए हैं। निजामुद्दीन मरकज में मसूरी के पांच और नैनीताल के आठ लोग शामिल होकर वापस लौटे हैं। अब तक ये लोग देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी के बताए गए हैं।

वहीं बुधवार को हरिद्वार मेला अस्पताल में आईसोलेट करने के लिए लाया जा रहा एक मुस्लिम युवक तब एम्बुलेंस से उतर कर भाग गया जब उसे आइसोलेशन में रखने के लिए पुलिस ले जा रही थी। बताया गया है कि यह युवक असम निवासी है, जोकि दिल्ली जमात में शामिल हुआ था। जिसे लक्क्सर पुलिस टीम ने सुल्तानपुर से पकड़ा था। हालाँकि पुलिस ने उसे क़रीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाद फिर से पकड़ लिया है। जिसके बाद उसे कड़ी निगरानी में मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। एक जानकारी के अनुसार इस दौरान उसने कई जगह जानबूझकर पुलिस को डराने के लिए थूका भी था, लेकिन पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी सम्भावित जगहों पर दवा का छिड़काव किया है।

वहीं उत्तरकाशी जिले से मिली जानकारी के अनुसार इस साल नौ लोग बाहरी राज्यों एवं देशों में जमात के लिए गए थे। इनमें से तीन लोग वर्तमान में दिल्ली में क्वारंटीन में रखे गए हैं, जबकि छह लोग ऊना हिमाचल प्रदेश में बताये गये हैं।

इधर श्रीनगर गढ़वाल में दिल्ली से अभी तक कोई जमाती वापस नहीं आया है। वहीं कोटद्वार में मस्जिद से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 25 जमाती मिले हैं। जिन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। जबकि देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में नौ लोगों को चिन्हित किया गया है जो हाल में जमात से आए हैं इन्हें भी 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।

इधर उधमसिंह नगर जिले से रामपुर जमात में गए हल्द्वानी के चार युवकों को जंगल के रास्ते राज्य के बॉर्डर को पार करते हुए पुलिस और सीपीयू ने सिडकुल के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। इन चारों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है। वहीं रामपुर से लौट रहे लोगों पुलिस ने रोकते हुए दिल्ली लौटने की आशंका पर पतंनगर में क्वारंटीन के लिए भेज दिया है।

वहीं अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सात जमातियों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है।पुलिस को पता चला है कि ये सातों लोग फरवरी में जमात में पीलीभीत तक गए थे और एक दिन पहले निजामुद्दीन जमात से लौटे चारों लोगों के संपर्क में थे। इन्हें भी क्वारंटीन किया गया है।

ख़ुफ़िया विभाग द्वारा जारी सूची देखें कहाँ के कितने लोग गये थे जमात में शामिल होने

Related Articles

Back to top button
Translate »