डॉ. हरक ने केंद्रीय मंत्रियों से कोटद्वार क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों पर की मुलाकात

- पांच हेक्टेयर तक की वन भूमि तक के प्रकरणों का मामला
- स्वीकृति का अधिकार राज्य सरकार को मिले : डॉ. हरक सिंह रावत
- कोटद्वार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नयी दिल्ली : प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों के संबंध में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री संतोश गंगवार से मुलाकात की। डॉ. रावत ने डॉ. हर्षवर्धन को बताया कि वर्ष 1957 में निर्मित चौकीघाटा में मृग विहार को कण्वाश्रम रेस्क्यू सेन्टर के रूप में स्थापित किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। वहीं डॉ. रावत ने केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री संतोष गंगवार जी से मुलाकात कर कोटद्वार में प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) हेतु केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी सैद्धान्तिक स्वीकृति के लिए अपनी तथा कोटद्वार की जनता की ओर से माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान माननीय केन्द्रीय मंत्री द्वारा डॉ. रावत को आश्वस्त किया गया कि चौकीघाटा मृग विहार को कण्वाश्रम रेस्क्यू सेन्टर के रूप में विकसित किये जाने हेतु जल्द कार्यवाही की जायेगी। वहीं वार्ता के क्रम मे उत्तराखंड के गाँवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों एवं आपदा प्रभावित परियोजनाओं के साथ अन्य विकास कार्यों हेतु वन भूमि की हस्तान्तरण प्रक्रिया के कारण प्रदेश के विकास में उत्पन्न हो रही कठिनाइयों से केंद्रीय वन एव पर्यावरण मंत्री महोदय को प्रदेश के वन मंत्री द्वारा अवगत कराया गया। डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा वन भूमि पर विभिन्न विकास परियोजना के निर्माण हेतु पांच हेक्टेयर तक की वन भूमि तक के प्रकरणों में स्वीकृति निर्गत कराये जाने हेतु त कराये जाने हेतु राज्य सरकार को अधिकृत किया जाने का प्रस्ताव माननीय केंद्रीय वन एव पर्यावरण मंत्री जी को सौपा। जिस पर विकास के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय वन एव पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा डॉ. रावत को आश्वासन दिया।
वहीं श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री संतोष गंगवार से मुलाकात कर कोटद्वार में प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) हेतु केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी सैद्धान्तिक स्वीकृति के लिए अपनी तथा कोटद्वार की जनता की ओर से माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
गौरतलब हो कि डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से कोटद्वार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) के निर्माण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में इस सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) के निर्माण से हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर तथा देहरादून ही नही बल्कि गढवाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी मेडिकल कॉलेज के माध्यम से चिकित्सा सेवा का लाभ आसानी से मिलेगा। वहीं भौगोलिक परिस्थितियों तथा संरचना दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड की जनता के विकास के लिए डॉ. हरक सिंह रावत जी द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहे है।