UttarakhandUTTARAKHAND

डोईवाला: छात्र-छात्राओ को नशे एव उससे होने वाली बीमारियो के प्रति किया जागरूक

डोईवाला: छात्र-छात्राओ को नशे एव उससे होने वाली बीमारियो के प्रति किया जागरूक

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पब्लिक इंटर कालेज मे काऊंसलिग के द्वारा छात्र छात्राओ को नशे एव उससे होने वाली बीमारियो के प्रति किया जागरूक

डोईवालारिपोर्टर आशीष यादव -: गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग से आई एन एस जी अधिकारी त्रिवया सकलानी ने युवा वर्ग के तेजी से नशे की गिरफ्त मे आने को एक चिंताजनक कारण बताते हुए इससे बचने को कहा उनहोने अभिभावको और अध्यापको से कहा कि वह अपने छात्र के व्यवहार मे परिवर्तन को हल्के मे न लेकर उसकी जांच करे। नशे की आदत सामान्य व्यवहार को बदल देती है,उनहोने डिप्रेशन,एनजाईटी,आदि नकारात्मकताओ से बचने के उपाय भी बताऐ।

डा0हेम चन्द्र रयाल ने भी कैरियर की महत्वपूर्ण जानकरिया छात्र छात्राओ को दी।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने इस प्रकार के आयोजनो को सार्थक बताते हुए युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की बात कही।

कार्यक्रम मे वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता,भुवनेश वर्मा,आलोक जोशी,तेजवीर सिंह,के अलावा तमाम छात्र छात्राऐ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »