UTTARAKHAND

देवस्थानम बोर्ड को सौंपे तीर्थ पुरोहितों ने हक-हकूक सुरक्षित रखने को दस्तावेज

ऋषिकेश। यमुनोत्री धाम मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों हक-हकूकधारियों के शिष्टमंडल ने उच्चस्तरीय समिति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी को हक-हकूकों को सुरक्षित रखने के लिए दस्तावेज सौंपे हैं।
गुरुवार को चंद्रभागा ऋषिकेश स्थित देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय में तीर्थ पुरोहितों ने अपने हक-हकूकों को सुरक्षित रखने के लिए समिति अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी से मुलाकात की।
उन्होंने सुझाव एवं लिखित प्रपत्र समिति के समक्ष प्रस्तुत किये। उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष ध्यानी ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि उनके हक-हकूकों एवं अधिकारों के संबंध में उनके द्वारा प्रस्तुत प्रपत्रों को उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट में शामिल किया जा रहा है‌।
सभी के हक-हकूक एवं अधिकार सुरक्षित रखना उच्च स्तरीय समिति की प्राथमिकता है। वार्ता से पहले तीर्थ पुरोहितों ने उच्चस्तरीय समिति अध्यक्ष ध्यानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा यमुना माता का प्रसाद भेंट किया।
मौके पर यमुनोत्री मंदिर समिति उपाध्यक्ष राम स्वरूप उनियाल, सचिव सुरेश उनियाल, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित जय प्रकाश उनियाल, पूर्व उपाध्यक्ष पवन उनियाल, रतनमणि उनियाल, राघवानंद उनियाल, सुभाष उनियाल सहित देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, निजी सचिव वीरेंद्र उनियाल, विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र शर्मा, प्रबंधक अमित राणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »