देहरादून : पुलिस विभाग में हुए तबादले, देखिए
देहरादून : देहरादून के एसएसपी ने आज 5 निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इन में एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला बनाया गया है जबकि डोईवाला में तैनात राजेश शाह को डालनवाला थाने का प्रभार दिया गया है।
उत्तराखंड : शिक्षा विभाग, स्कूलों में किताबें बांटने के लिए मैदान में उतारे गए ये अधिकारी
डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट अब एसओजी प्रभारी होंगे जबकि कोतवाली नगर का प्रभार राकेश गुसाईं को देते हुए वर्तमान प्रभारी विद्या भूषण नेगी को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से संपर्क किया गया है।