देहरादून : विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अधिकारियों को तय समय के भीतर अवमुक्त धनराशि को व्यय करने एवं विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आज विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर,केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजना, टास्क फोर्स एवं बीस व 30 सूत्री कार्यक्रमों, योजनाओं से संबंधित कार्यों की गहनता से समीक्षा की। तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार जिला योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कम व्यय करने वाले शिक्षा एवं निर्माण खंड विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। उन्होंने ऐसे सभी विभागों को भी नोटिस देने की हिदायत दी है जिन्होंने जिला योजना की दूसरी किश्त में 30 प्रतिशत से कम व्यय किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकासात्मक कार्यों के लिए कतई भी धन की कमी नही है इसलिए जिन योजनाओं के लिए धन अवमुक्त हो चुका है उन योजनाओं के निर्माण कार्यों में अपेक्षित तेजी लाते हुए हर हाल में पूर्ण किए जाए।
राज्य सेक्टर की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों में अपेक्षित तेजी लाते हुए आवंटित धनराशि को व्यय करने के निर्देश दिए। साठ फीसदी से कम खर्च करने वाले विभागों को चेतावनी पत्र जारी करने को कहा। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में सी श्रेणी,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में डी श्रेणी और बायोगैस में बी श्रेणी वाले विभागों को योजनाओं के कियान्वयन में अपेक्षाकृत सुधार लाने की हिदायद दी।
बैठक में परियोजना निदेशक विक्रम सिंह,जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वंदना,जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विद्याधर कापड़ी,ईई सिंचाई डीसी उनियाल, विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।