COVID -19VIEWS & REVIEWSWorld News
कोविड-19: संक्रमण के मामले जल्द छू सकते हैं एक करोड़ का आंकड़ा
दुनिया में अब तक कोविड-19 के 91 लाख से ज़्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, चार लाख 70 हज़ार से ज़्यादा मौतें हुई हैंः विश्व स्वास्थ्य संगठन
संक्रमण के लगभग 40 लाख मामले पिछले महीने ही सामने आए हैं, जबकि महामारी फैलने के पहले महीने में महज़ 10 हज़ार मामलों की पुष्टि हुई थी
दुनिया को प्रतिदिन छह लाख 20 हज़ार क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी, यानी क़रीब 88 हज़ार बड़े सिलेन्डर चाहिए
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा कि अगले हफ़्ते तक कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। उन्होंने कहा कि संक्रमण फैलने की रफ़्तार महामारी के उपचार और वैक्सीन विकसित करने के प्रयासों के साथ-साथ ऐहतियाती उपायों की अहमियत के प्रति भी आगाह करती है, ताकि बीमारी के फैलाव को रोकना और ज़िन्दगियों को बचाना सम्भव हो सके।
जिनीवा से पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा कि अब तक कोविड-19 के 91 लाख से ज़्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है और चार लाख 70 हज़ार से ज़्यादा मौतें हुई हैं।
इनमें संक्रमण के लगभग 40 लाख मामले पिछले महीने ही सामने आए हैं, जबकि महामारी फैलने के पहले महीने में महज़ 10 हज़ार मामलों की पुष्टि हुई थी।
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros https://t.co/MDcGlvBSa0
— World Health Organization (WHO) (@WHO) June 24, 2020